21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धीमी प्रगति पर तीन बीडीओ को शो कॉज

सरायकेला : जिला समाहरणालय सभाकक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई. इसमें मनरेगा, प्रधानमंत्री अावास योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रखंडवार कार्य प्रगति की समीक्षा हुई. बैठक में प्रधानमंत्री अावास योजना में गम्हरिया, खरसावां व राजनगर की कार्य प्रगति असंतोषजनक पाये जाने पर तीनों प्रखंड के […]

सरायकेला : जिला समाहरणालय सभाकक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई. इसमें मनरेगा, प्रधानमंत्री अावास योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रखंडवार कार्य प्रगति की समीक्षा हुई. बैठक में प्रधानमंत्री अावास योजना में गम्हरिया, खरसावां व राजनगर की कार्य प्रगति असंतोषजनक पाये जाने पर तीनों प्रखंड के बीडीओ को शो कॉज जारी किया गया है. बैठक में अनुपस्थित पीएम अावास योजना के प्रखंड समन्वयकों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.

बैठक में मनरेगा की समीक्षा करते हुए चांडिल प्रखंड को मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड के सत्यापन में प्रथम होने पर प्रशस्ति पत्र दिया. उन्होंने प्रधान मंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए हर सप्ताह के सोमवार को प्रगति रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय व डीआरडीए निदेशक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. डीसी रंजन ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को 31 अक्तूबर तक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने हर आवास में शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ करते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त आकांक्षा रंजन, डीआरडीए निदेशक अनीता सहाय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, आइटीडीए के परियोजना निदेशक अरुण वाल्टर संगा समेत जिले के सभी बीडीओ व बीपीओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें