खरसावां: रायजेमा में बनेगा विद्युत शक्ति उपकेंद्र

उपकेंद्र की स्थापना के लिए 0.92 एकड़ चिह्नित खरसावां : खरसावां के रायजेमा में भी विद्युत शक्ति उपकेंद्र की स्थापना होगी. उपकेंद्र की स्थापना के लिए रायजेमा में खाता संख्या 136, प्लॉट संख्या 628 में कुल 0.92 एकड़ जमीन चिन्हित किया है. केंद्र की स्थापना के लिए आवश्यक दो हजार वर्ग फीट (200/200 फीट) जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 5:16 AM

उपकेंद्र की स्थापना के लिए 0.92 एकड़ चिह्नित

खरसावां : खरसावां के रायजेमा में भी विद्युत शक्ति उपकेंद्र की स्थापना होगी. उपकेंद्र की स्थापना के लिए रायजेमा में खाता संख्या 136, प्लॉट संख्या 628 में कुल 0.92 एकड़ जमीन चिन्हित किया है.
केंद्र की स्थापना के लिए आवश्यक दो हजार वर्ग फीट (200/200 फीट) जमीन का नक्शा में भी विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सरायकेला तथा अपर उपायुक्त सरायकेला को रिपोर्ट सौंप दिया गया है. मालूम हो कि खरसावां के आमदा में वर्तमान में 10 एमवीए क्षमता एक मात्र शक्ति उप केंद्र है. इस उपकेंद्र पर करीब 18 हजार
उपभाक्ता हैं.

Next Article

Exit mobile version