Loading election data...

803 बूथों का हुआ इवीएम सील

सरायकेला : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला के तीन विधानसभा सरायकेला, खरसावां व ईचागढ़ के इवीएम मशीन का सीलिंग कार्य किया गया. स्थानीय सामुदायिक भवन में बने इवीएम कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा इवीएम मशीन का सीलिंग किया गया ताकि किसी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी नहीं हो सके. सीलिंग में ईचागढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 5:22 AM

सरायकेला : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला के तीन विधानसभा सरायकेला, खरसावां व ईचागढ़ के इवीएम मशीन का सीलिंग कार्य किया गया. स्थानीय सामुदायिक भवन में बने इवीएम कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा इवीएम मशीन का सीलिंग किया गया ताकि किसी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी नहीं हो सके.

सीलिंग में ईचागढ़ विधानसभा के 285 बूथों में 285 इवीएम मशीन सील किये गये जबकि खरसावां के 187 व सरायकेला में 329 बूथ का सीलिंग किया गया. विशेष आवश्यकता को लेकर रिजर्व में दस प्रतिशत इवीएम मशीन रखे गये हैं ताकि अगर किसी बूथ में तकनीकी खराबी आये तो तुरंत बदला जा सके. इवीएम सील करने के कार्य का उपायुक्त हंसराज सिंह ने निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये. उपायुक्त ने बताया कि जिला के कूल 803 बूथ में इवीएम मशीन सीलिंग कार्य पूर्ण हो गया है. इस अवसर पर इवीएम प्रभारी कालीपद महतो के अलावा कईअन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version