सर! बगैर खतियान भी जाति प्रमाण पत्र निर्गत हो
आदित्यपुर के पूर्व पार्षद पुरेंद्र नारायण सिंह ने डीसी को सौंपा ज्ञापनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त […]
आदित्यपुर के पूर्व पार्षद पुरेंद्र नारायण सिंह ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
सरायकेला : आदित्यपुर नगर पर्षद के पूर्व पार्षद पुरेंद्र नारायण सिंह ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर बगैर खतियान के भी जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का आग्रह किया है. ज्ञापन सौंपने के पश्चात उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी प्रज्ञा केंद्र में बगैर खतियान का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है, जिससे वर्षों से यहां रह रहे लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने याद दिलाया है कि कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के निर्देश के अनुसार सक्षम पदाधिकारी अपनी संतुष्टि के आधार पर बिना खतियान के भी प्रमाण पत्र जारी कर सकते हैं.
जिले में वर्ष 1978 से रह रहे अधिकांश लोगों के पास खतियान नहीं है, उन्हें ने जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रज्ञा केंद्रों में खतियान या रजिस्टर्ड डीड मांगा जा रहा है. उन्होंने डीसी से ऐसे लोगों का किसी अन्य निवासी प्रमाण पत्र के आधार पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग की है. मौके पर सुरेश धारी, उमाशंकर राय, रामजी शर्मा, एसडी प्रसाद, वीरेंद्र यादव व कुमार विपिन बिहारी समेत कई अन्य उपस्थित थे.