profilePicture

स्कूल में 9वीं में 137 व 10वीं में 177 विद्यार्थी अध्ययनरत

सरायकेला : खरसावां प्रखंड अंतर्गत बड़ाबांबो स्थित प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में 9वीं के 137 एवं 10वीं के 177 समेत 314 विद्यार्थियों का पठन-पाठन का एक मात्र शिक्षक के भरोसे चल रहा है. इसे न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही, बल्कि उनका भविष्य भी अंधकारमय नजर आ रहा रहा. इधर, शुक्रवार को विद्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 4:07 AM

सरायकेला : खरसावां प्रखंड अंतर्गत बड़ाबांबो स्थित प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में 9वीं के 137 एवं 10वीं के 177 समेत 314 विद्यार्थियों का पठन-पाठन का एक मात्र शिक्षक के भरोसे चल रहा है. इसे न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही, बल्कि उनका भविष्य भी अंधकारमय नजर आ रहा रहा. इधर, शुक्रवार को विद्यालय में अतिरिक्त शिक्षक की नियुक्ति की मांग काे लेकर विद्यालय के सैकड़ों छात्रा-छात्राएं उपायुक्त कार्यालय पहुंच गये.

यहां उन्होंने राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी परेशानियाें को रखा. बताया कि स्कूल में केवल एक मात्र शिक्षक है, वे भी दिसंबर में सेवानिवृत्त हो जायेंगे. वहीं कार्यालय के कार्यों को लेकर वे व्यस्त रहते हैं. इस कारण कक्षा भी नहीं ले पाते हैं. कहा कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र का आधा समय गुजर चुका है, लेकिन अब तक सिलेबस के अनुसार आधी भी पढ़ाई नहीं हो पायी है.

छात्रों ने डीसी से गुहार लगाते हुए कहा कि सर विद्यालय में शिक्षक की प्रतिनियुक्ति के लिए कुुछ करीये. आलम यह है कि पढ़ाई नहीं होने के कारण अब 80-90 छात्र ही विद्यालय पहुंच रहे हैं, वे भी अपना समय गुजार घर लौट जा रहे हैं.

शिक्षक की प्रतिनियुक्ति तक जारी रहेगा आंदोलन : विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को लेकर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेमेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता भी जिला समाहरणालय पहुंचे छात्र-छात्राओं का समर्थन करते हुए उनकी मांगों को जायज बताया. श्री मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होने तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. रैली के शक्ल में समाहरणालय पहुंचे सैकड़ों छात्र छात्राओं के साथ, मौके पर जिला अध्यक्ष देबु चटर्जी, जिला उपाध्यक्ष छोटेराय किस्कू, रौशन खानम समेत कई कांग्रेसी नेता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version