22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5वीं से एमबीए तक के बेरोजगारों को नौकरी

सरायकेला में रोजगार मेला 18 को, आयेंगीं 14 कंपनियां रोजगार मेला में पांचवीं पास से स्नातक, बीटेक, एमबीए वालों को भी मिलेगी नौकरी सरायकेला : जिला प्रशासन व नियोजनालय द्वारा 18 सितंबर को जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में रोजगार मेला लगेगा. दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में विभिन्न 14 कंपनियों द्वारा स्टॉल लगा जायेगा. इसके तहत […]

सरायकेला में रोजगार मेला 18 को, आयेंगीं 14 कंपनियां

रोजगार मेला में पांचवीं पास से स्नातक, बीटेक, एमबीए वालों को भी मिलेगी नौकरी
सरायकेला : जिला प्रशासन व नियोजनालय द्वारा 18 सितंबर को जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में रोजगार मेला लगेगा. दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में विभिन्न 14 कंपनियों द्वारा स्टॉल लगा जायेगा. इसके तहत जिले के 3,619 बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में 5वीं पास से लेकर स्नातक एवं आइटीआइ, बीइ, बीटेक, एमबीए योग्यताधारी युवक-युवतियों को कंपनियों द्वारा काउंसलिंग कर लॉक किया जायेगा. कंपनियों द्वारा योग्यता व अनुभव के आधार पर पांच हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा.
ये प्रमाण पत्र अनिवार्य : रोजागर मेला में भाग लेने के लिए आवेदक अपना सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निबंधन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो व बायोडाटा के साथ आयें.
किस कंपनी में कितनी नियुक्तियां
ट्यूरेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी प्रालि 125
जीफोरएस सिक्योर सॉल्यूशन 100
सीआइडीसी ट्रेनिंग सेंटर 640
सेवा सहयोग सिक्योरिटी 370
ट्रिपल कैनोपी सिक्योरिटी 435
कॉस्मो केयर लिमिटेड 201
वैरायटी टेक्नोलॉजी 101
फायर सिक्योरिटी 120
टाटानगर कोणार्क प्रालि 680
पैंथर सिक्योरिटी 86
न्यू यूनिकॉर्न हेल्थ सॉल्यूशन 298
मेटाल्सा इंडिया प्रालि 04
स्मार्ट टॉच इंफ्रॉस्टकचर प्रालि 450
एनसी इंजीनियरिंग 05
सर! सिलेबस भी है अधूरा 314 बच्चों पर एक शिक्षक
शिक्षकों की नियुक्ति की मांग पर विद्यार्थी पहुंचे डीसी ऑफिस, कहा
प्रोजेक्ट उवि बड़ाबांबो का हाल
कार्यालय के काम में व्यस्त रहते हैं शिक्षक, दिसम्बर में होंगे रिटायर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें