profilePicture

झारसुगुड़ा पैसेंजर लूटकांड में दो गिरफ्तार

सीनी : रेल पुलिस ने गत रात 58142टाटा – झारसुगुड़ा सवारी गाड़ी से लखन बास्के एवं रोहिना लोहार को गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने सीनी में पत्रकारों को बताया कि विगत सात सितंबर को चार-पांच अपराधियों ने कांड्रा एवं बिरराजपुर रेलवे स्टेशनों के बीच यात्रियों से हथियार के बल पर सोने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 4:08 AM

सीनी : रेल पुलिस ने गत रात 58142टाटा – झारसुगुड़ा सवारी गाड़ी से लखन बास्के एवं रोहिना लोहार को गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने सीनी में पत्रकारों को बताया कि विगत सात सितंबर को चार-पांच अपराधियों ने कांड्रा एवं बिरराजपुर रेलवे स्टेशनों के बीच यात्रियों से हथियार के बल पर सोने की अंगूठी, पायल, चेन, नकद आदि सहित अन्य समान लूट लिये थे. इसकी सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान शुरू किया था.

इस संबंध में सीनी आर पी एफ ओसी एम के सोना एवं जीआरपी प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व मे गठित टीम ने गत रात ग्यारह बजे उक्त वारदात के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में काण्ड्रा थानांतर्गत पदमपुर का लखन बास्के तथा आदित्यपुर संजय नगर निवासी रोहिना लोहार शामिल हैं. छापामार दल में चांडिल जीआरपी के एसआइ ललन सिंह, कांड्रा आर पी एफ के एसआइ हरित वाल, सीनी आरपीएफ के ओसी एम के सोना, जी आर पी प्रभारी विक्रम सिंह सअनि शिशुपाल महतो आदि ने अहम भूमिका निभायी.

चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम: डीएसपी ने बताया कि लूटकांड को चार अपराधियों ने मिल कर अंजाम दिया था. घटना में शामिल दो अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, अन्य दो की भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जायेगी. उन्होंने बताया कि लखन से 170 व रोहिना से 200 रुपये नगद भी बरामद किये गये हैं.
पुरस्कृत होंगे रेल पुलिस अधिकारी: डी एस पी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि छापामारी दल में सम्मिलित मुख्य रूप से सीनी आर पी एफ ओसी एम के सोना एवं जीआरपी प्रभारी विक्रम सिंह को उनके सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कार हेतु उच्चाधिकारियों से अनुशंसा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version