खरसावां : खरसावां-कुचाई में विश्वकर्मा पूजा की धूम रही. रविवार को शिल्प देव भगवान विश्वकर्मा की जगह-जगह प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार को होगा. सरायकेला-खरसावां में 300 से अधिक स्थानों पर पूजा की गयी है. जिला के सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों में विश्वकर्मा पूजा आयोजित की गयी.
खरसावां के चांदनी चौक बस स्टैंड में मैक्सी टैक्सी संघ की ओर आकर्षक प्रतिमा व पंडाल बनाया गया है. सरायकेला के गैराज मोड़, सीनी, दुगनी, कोलाबिरा, कालियाडुंगरी समेत कई स्थानों पर भव्य प्रतिमा की भी स्थापित की गयी. सभी वाहन मालिक, लघु उद्योग के संचालन, छोटे दुकानदार अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में प्रतिमा स्थापित कर शिल्पदेव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.