profilePicture

मझगांव में करंट से छात्रा की गयी जान

मझगांव : पोल के सोपर्टिंग तार में बकरी बांधने के दौरान बुधवार दोपहर करंट लगने से 11 साल की जसमती बिरुआ की मौत हो गयी. घटना मझगांव प्रखंड के खड़पोष स्थित काड़ेसाही की है. घटना के बाद उसे ओड़िशा के ररूवा सीएचसी ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 5:23 AM

मझगांव : पोल के सोपर्टिंग तार में बकरी बांधने के दौरान बुधवार दोपहर करंट लगने से 11 साल की जसमती बिरुआ की मौत हो गयी. घटना मझगांव प्रखंड के खड़पोष स्थित काड़ेसाही की है. घटना के बाद उसे ओड़िशा के ररूवा सीएचसी ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक रोरूवा प्रखंड के लेसरसाई प्राथमिक विद्यालय कांटासीमला में चौथी कक्षा की छात्रा थी. दुर्गापूजा की छुट्टी होने के कारण जसमती बुधवार को घर में थी. सुबह 11 बजे वह घर से कुछ दूरी पर स्थित पोल के सपोर्टिंग तार में बकरी को बांधने गयी थी. सपोर्टिंग तार में करंट प्रवाहित हो रही थी. बकरी बांधने के क्रम में वह इसकी चपेट में आ गयी.

तत्काल जसमती को परिवारवाले ररूवा सीएचसी ले गये, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई मौत से ग्रामीणों में नाराजगी है. उन्होंने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
बिजली पोल के सपोर्टिंग तार में बकरी बांधने के क्रम में घटी घटना
परिवारवालों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का अरोप, मुआवजा देने की मांग
लेसरसाई प्राथमिक विद्यालय कांटासीमला में चौथी की छात्रा थी जसमती बिरुआ

Next Article

Exit mobile version