मां की आराधना में जुटे शहरवासी

सरायकेला : शारदीय नवरात्र के महाष्टमी पर कलानगरी भक्तिमय रहा. सुबह से ही मंदिरों में भीड़ रही, जो देर रात तक देखी गयी. कलानगरी में पांच स्थानों पर पंडाल निर्माण कर मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. इसमें पब्लिक दुर्गापूजा समिति, सरकारी दुर्गा मंदिर, सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति, दुर्गापूजा हंसाउडी व दुर्गा पूजा समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 4:28 AM

सरायकेला : शारदीय नवरात्र के महाष्टमी पर कलानगरी भक्तिमय रहा. सुबह से ही मंदिरों में भीड़ रही, जो देर रात तक देखी गयी. कलानगरी में पांच स्थानों पर पंडाल निर्माण कर मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. इसमें पब्लिक दुर्गापूजा समिति, सरकारी दुर्गा मंदिर, सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति, दुर्गापूजा हंसाउडी व दुर्गा पूजा समिति धर्मशाला रोड शामिल है. सबसे अधिक भीड़ पब्लिक दुर्गापूजा में रही. यहां माता की तांत्रिक मंत्रोच्चार से पूजा होती है.

Next Article

Exit mobile version