जेल अदालत में दो मामलों के आरोपियों की हुई रिहाई

सरायकेला : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जेल अदालत का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से से सीजेएम ओंकारनाथ चौधरी उपस्थित थे. जेल अदालत में पांच मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें दो में कैदियों द्वारा जेल में बितायी गयी अवधि को सजा मानते हुए उन्हें रिहा कर दिया गया. इसके पश्चात आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 3:53 AM

सरायकेला : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जेल अदालत का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से से सीजेएम ओंकारनाथ चौधरी उपस्थित थे. जेल अदालत में पांच मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें दो में कैदियों द्वारा जेल में बितायी गयी अवधि को सजा मानते हुए उन्हें रिहा कर दिया गया. इसके पश्चात आयोजित जागरुकता शिविर में कैदियों को कानूनी जानकारी दी गयी. डीएलएसए सचिव कुलदीप ने उपस्थित कैदियों को कानून के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार पुर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर कई न्यायिक अधिकारी भी उपस्थित थे.

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता कैदी पुरस्कृत
जेल में 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक चले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पेंटिंग एवं इंटर वार्ड सफाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इनमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता के तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों एवं इंटर वार्ड सफाई प्रतियोगिता में वार्ड नंबर दस व ग्यारह को पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version