कुंआर पुनेई से प्रतिमा निर्माण शुरू पदमपुर काली पूजा मेला 19 से
सात दिवसीय मेला में पहुंचेंगे 70 हजार से अधिक लोग खरसावां : कुंआर पुनेई के मौके पर गुरुवार रात विशेष पूजा के साथ मां काली की प्रतिमा निर्माण कार्य पदमपुर, बुढ़ितोपा व बाजारसाही काली मंदिर में शुरू किया गया. खरसावां के करीब दो दर्जन स्थानों पर 19 अक्तूबर को मां काली की प्रतिमा स्थापित की […]
सात दिवसीय मेला में पहुंचेंगे 70 हजार से अधिक लोग
खरसावां : कुंआर पुनेई के मौके पर गुरुवार रात विशेष पूजा के साथ मां काली की प्रतिमा निर्माण कार्य पदमपुर, बुढ़ितोपा व बाजारसाही काली मंदिर में शुरू किया गया. खरसावां के करीब दो दर्जन स्थानों पर 19 अक्तूबर को मां काली की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. कुंआर पुनेइ पर पूजा के बाद प्रतिमा निर्माण शुरू करने की परंपरा है. इधर, खरसावां का प्रसिद्ध पदमपुर काली पूजा मेला 19 अक्तूबर से लगेगा. गुरुवार रात पदमपुर काली मंदिर में काली पूजा व सात दिवसीय मेला को लेकर समिति के अध्यक्ष सुब्रतो सिंहदेव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें बताया गया कि 19 से 25 अक्तूबर तक मेला लगेगा. मेला में दुकान लगाने वालों से 15 अक्तूबर तक आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ पंजीकरण कराने को कहा गया.
मालूम हो कि यहां 120 साल से मेला का आयोजन हो रहा है. बैठक में सुब्रत सिंहदेव, प्रदीप साहू, अक्षय मंडल, आकुला साहू, अनंत बेहरा, अनिरुद्ध सिंह, कालिया साहू समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
झूला व आेड़िया नाटक होगा मेले का आकर्षण : समिति के अध्यक्ष सुब्रत सिंहदेव ने बताया कि इसवर्ष मेले में टावर झूला, ड्रैगन झूला, चांद-तारा झूला, ब्रेक डांस झूला, थ्री-डी झूला समेत बुगी-वुगी डांस शो व ओड़िशा की दो नाट्य संस्थाओं द्वारा रोजाना ओड़िया नाटकों का मंचन किया जायेगा. इसके अलावा दर्जनों दुकानें लगायी जायेंगी. मालूम हो कि इस सात दिवसीय मेले में 70 हजार से अधिक लोग यहां पहुंचते हैं.