profilePicture

स्कूलों में सिर्फ शैक्षणिक कार्य करें शिक्षक : बीइइओ

खरसावां : खरसावां प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को सभी स्कूलों के प्रधान शिक्षकों की गोष्ठी हुई. इसकी अध्यक्षता बीइइअो बच्चन लाल यादव ने की. बीइइओ ने गाइड लाइन से शिक्षकों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षक सिर्फ शैक्षणिक कार्य ही करें. स्कूलों का संचालन के समय में लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 5:26 AM

खरसावां : खरसावां प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को सभी स्कूलों के प्रधान शिक्षकों की गोष्ठी हुई. इसकी अध्यक्षता बीइइअो बच्चन लाल यादव ने की. बीइइओ ने गाइड लाइन से शिक्षकों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षक सिर्फ शैक्षणिक कार्य ही करें. स्कूलों का संचालन के समय में लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है. इसमें लापरवाही पर कार्रवाई तय है. इसके अलावा मेन्यू के आधार मध्याह्न भोजन एवं साफ-सफाई पर भी ध्यान रखें. इसके अलावा श्री यादव ने एमडीएम रिपोर्ट, एसएमएस अनुश्रवन प्रतिवेदन, प्रयास व बुनियाद प्रतिवेदन, शौचालय व चापाकल का स्थिति प्रतिवेदन, विद्युत वायरिंग आदि का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version