profilePicture

सार्वजनिक स्थलों पर लघु शंका गोबर थापने पर लगेगा जुर्माना

सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र ओडीएफ घोषित होने के बाद अब स्वच्छ नगर बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इस कड़ी के तहत शनिवार से नगर पंचायत के 31 सफाई कर्मियों द्वारा घर-घर से व्हिसिल बजा कर कचरा उठाव किया जायेगा. वार्डवार हर सुबह सात से दस बजे तक व्हिसिल बजाते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 5:27 AM

सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र ओडीएफ घोषित होने के बाद अब स्वच्छ नगर बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इस कड़ी के तहत शनिवार से नगर पंचायत के 31 सफाई कर्मियों द्वारा घर-घर से व्हिसिल बजा कर कचरा उठाव किया जायेगा. वार्डवार हर सुबह सात से दस बजे तक व्हिसिल बजाते हुए कर्मी घर-घर जायेंगे और कचरा संग्रह करेंगे.

किसी घर से 50 माइक्रोन से कम की प्लास्टिक थैली में कचरा भर कर मिलता है, तो उन पर ऑन स्पॉट 100 रुपया जुर्माना लगाया जायेगा. नगर पंचायत द्वारा इस कार्य के लिए निर्धारित शुल्क तय की गयी है, जिसमें हर तीन वर्ष में 10 फीसदी की वृद्वि की जायेगी. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर लघु शंका, गोबर थापने समेत अन्य तरीकों से गंदगी फैलाने वालों में जुर्माना लगाया जायेगा.

एप्प पर डालें गंदगी की तस्वीर, 24 घंटे में सफाई : स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता एप्प लांच किया गया है. इसके तहत वैसे जगह जहां कि गंदगी पर नगर पंचायत की नजर नहीं पड़ी है. उसकी तस्वीर लेकर उक्त एप्प पर डाल सकते हैं. इसके 24 घंटे के अंदर उक्त स्थान से कूड़ा-कचरा को साफ कर दिया जायेगा.
इसके लिए नगरवासियों को अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर से स्वच्छता एप्प डाउनलोड कर अपना मोबाइल नंबर व लोकेशन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 24 घंटे के अंदर कचरे की साफ नहीं होने की स्थिति में संबंधित कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत देश के 4,448 शहरों का सर्वेक्षण किया जा रहा है, जिसमें सरायकेला भी शामिल है. इसके तहत 1500 नगरवासियों को उक्त एप्प डाउनलोड करना जरूरी है.
सड़क पर रखा गिट्टी-बालू तो लगेगा जुर्माना : सार्वजनिक जगहों पर लघु शंका या शौच करने वालों पर नगर पंचायत द्वारा जुर्माना लगाया जायेगा. इसके तहत लघु शंका करने वालों पर 25 रुपये जुर्माना लिया जायेगा. इसके अलावा सड़क व गली मुहल्लों में कोयला का गुल या गोबर बिछाने वालों पर 250 रुपये जुर्माना लगाया जायेगा. घर बनाने में प्रयुक्त गिट्टी-बालू आदि सामग्रियों को सड़क पर रखने पर 250 रुपये जुर्माना, सार्वजनिक भवनों व सरकारी भवनों में बिना अनुमति के विज्ञापन का स्लोगन लगाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा.
अभियान का झंडी दिखाकर हुआ शुभारंभ
नगर पंचायत को स्वच्छ व साफ बनाने के लिए शुक्रवार को सफाई कर्मियों को हरी झंडी दिखा कर रानी अरुणिमा सिंहदेव ने डोर टू डोर कचरा उठाने के अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश, राजेंद्र कुमार, सभी सफाई कर्मी व वार्ड पार्षद उपस्थित थे. सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश ने बताया कि सरायकेला को स्वच्छ व साफ बनाने में सभी नगरवासी सहयोग करें.
सरायकेला नगर को साफ व स्वच्छ बनाने में नगर पंचायत कृत संकल्प है. इसमें नगरवासियों की सहभागिता आवश्यक है. शनिवार से कचरा उठाने के साथ जुर्माना वसूलने का कार्य भी शुरू होगा.
प्रेम प्रकाश, सिटी मैनेजर, सरायकेला नगर पंचायत

Next Article

Exit mobile version