Loading election data...

बदला मौसम का मिजाज, तापमान गिरा

खरसावां/चांडिल : खरसावां व आसपास के क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. बारिश के बाद जहां मौसम खुशनुमा हो गया है, वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है. खरसावां, कुचाई, आमदा क्षेत्र में पिछले दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

खरसावां/चांडिल : खरसावां व आसपास के क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. बारिश के बाद जहां मौसम खुशनुमा हो गया है, वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है. खरसावां, कुचाई, आमदा क्षेत्र में पिछले दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी.

खरसावां में पारा 44 डिग्री सेल्सियस से लुढ़क कर 36 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. मंगलवार व बुधवार को ही खरसावां में 7.9 मीमी बारिश हुई है. बारिश से खरसावां के मुख्य मार्ग में जगह-जगह जल जमाव हो गया है.

खरसावां से सीनी व कुचाई खमारडीह से बड़ाबांबों तक निर्माणाधीन सड़कों पर कई छोटे-छोटे पुल बन रहे हैं. इनके पास बनाये गये डायवर्सन कीचड़मय हो गये हैं. एक-दो दिनों तक और बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. हल्की बारिश के बाद ही किसान कृषि कार्य में जुट गये हैं.

एनएच-33 पर गिरा पेड़

चांडिल त्न चांडिल गोलचक्कर के मोड़ पर बुधवार को हल्की आंधी व बारिश के बीच एनएच-32 पर एक पेंड़ गिर गया. सड़क के बीचों बीच पेड़ गिरने से एनएच 32 पर वाहनों को आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया. उक्त सड़क पर चलने वाले वाहन दूसरी सड़क से गुजरे. पेड़ को काट कर हटाने के दौरान लगभग एक घंटे तक सड़क पर आवागमन पूरी तरह बंद रहा. सड़क पर पेड़ गिरने की घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है.

खपरैल घर की छत उड़ी

खरसावां त्न खरसावां में मंगलवार की शाम आयी आंधी में एक व्यक्ति के खपरैल घर की छत उड़ गयी. चांदनी चौक (ब्लॉक रोड) के शुकरमनी गोप के घर की छत पर बिछाया गया खपड़ा उड़ गया. शुकरमनी ने इस बाबत खरसावां अंचल अधिकारी प्रभात कुमार के पास आवेदन कर आपदा राहत कोष से सहायता की गुहार लगायी है. इस पर अंचलाधिकारी ने तत्काल उक्त कोष से चावल उपलब्ध कराने की बात कही है. साथ ही पूरी क्षति का आकलन कर जिला को रिपोर्ट करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version