चांडिल : विमुवा ने दिया धरना
चांडिल : सुवर्णरेखा परियोजना चांडिल बांध के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष बुधवार को विस्थापित मुक्ति वाहिनी द्वारा विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना दिया. धरना में दूर-दराज से अनेक विस्थापित शामिल हुए. धरना उपरांत वाहिनी के प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षण अभियंता को एक मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में चांडिल बांध में केज कल्चर को […]
चांडिल : सुवर्णरेखा परियोजना चांडिल बांध के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष बुधवार को विस्थापित मुक्ति वाहिनी द्वारा विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना दिया. धरना में दूर-दराज से अनेक विस्थापित शामिल हुए. धरना उपरांत वाहिनी के प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षण अभियंता को एक मांग पत्र सौंपा.
मांग पत्र में चांडिल बांध में केज कल्चर को विकसित करने, खाली पड़े जमीन पर फलदार वृक्ष लगाने, बत्तख, मुर्गी, सुकर, गाय, भैंस, बकरी पालन की योजना बनाने. इसके साथ ही वाहिनी ने विस्थापित बच्चों के लिए नवोदय की तर्ज पर मॉडल स्कूल खोलने, परियोजना की खाली जमीन पर मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बना कर विस्थापितों को आवंटित करने, विस्थापितों को कृतज्ञता पैकेज देने और पुनर्वास का काम पूरा होने तक जलाशय में 185 मीटर तक जल भंडारण नहीं करने की मांग की गयी है.