सहायक अभियंता प्रभार में, दो जेइ संभाल रहे 9 प्रखंडों का काम

सरायकेला : भियंताओं की कमी से जिला शिक्षा विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा है. जिले में सहायक अभियंता के दो पद रिक्त हैं. जमशेदपुर सर्व शिक्षा अभियान में पदस्थापित सहायक अभियंता शकील गनी सरायकेला जिले के प्रभार में हैं. हालांकि वे सरायकेला को समय नहीं दे पा रहे हैं. विभाग की ओर से विमुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 5:17 AM

सरायकेला : भियंताओं की कमी से जिला शिक्षा विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा है. जिले में सहायक अभियंता के दो पद रिक्त हैं. जमशेदपुर सर्व शिक्षा अभियान में पदस्थापित सहायक अभियंता शकील गनी सरायकेला जिले के प्रभार में हैं. हालांकि वे सरायकेला को समय नहीं दे पा रहे हैं. विभाग की ओर से विमुक्त करोड़ों रुपये वर्षों से एडजेस्टबल नहीं हुआ है. सर्व शिक्षा अभियान में जिले के नौ प्रखंडो के लिए नौ कनीय अभियंता के पद स्वीकृत है, जबकि यहां केवल दो कनीय अभियंता श्रीकांत कवि व गणेश पदस्थापित हैं. इसके कारण अभियंता किसी प्रखंड में पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं.

अभियंता की कमी के कारण जिले की रिपोर्ट सही समय पर नहीं बन पा रही है. विद्यालयों में चल रहे अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य, शौचालय निर्माण व चहारदीवारी समेत अन्य असैनिक कार्य बाधित हो रहे हैं. सर्व शिक्षा अभियान में सहायक अभियंता की नियुक्ति परियोजना कार्यालय रांची से और कनीय अभियंता की नियुक्ति उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित टीम ने की है. बताया जाता है कि विद्यालयों में भवन निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है, इसलिए विभाग में अभियंताओं की नियुक्ति बंद है.

विभाग में अभियंता की नियुक्ति बंद है. राज्य में नियुक्त अभियंताओं की सूची बनायी जा रही है. इसके आधार पर जरूरत के अनुसार जिलों में सहायक अभियंता व प्रखंडों में कनीय अभियंता की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. अभियंता की कमी से कार्य प्रभावित हो रहा है. जिले में सहायक अभियंता प्रभार में हैं. नौ प्रखंडों के लिए केवल दो जेई पदस्थापित हैं.
– फूलमनी खलखो, जिला शिक्षा अधीक्षक, सरायकेला-खरसावां

Next Article

Exit mobile version