सुशील षाड़ंगी को मिला वीर कलिंग सेवा सम्मान
भुवनेश्वर में ओड़िशा के वित्त मंत्री ने प्रशस्ति पत्र दे कर किया सम्मानित खरसावां : उत्कल सम्मेलनी के सरायकेला-खरसावां जिला महासचिव सुशील षाड़ंगी को वीर कलिंग सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है. भुवनेश्वर में वीर कलिंग संस्थान की ओर से वार्षिक कार्यक्रम में ओड़िशा के मंत्री शशिभूषण बेहरा ने सुशील षाड़ंगी को प्रशस्ति पत्र, […]
भुवनेश्वर में ओड़िशा के वित्त मंत्री ने प्रशस्ति पत्र दे कर किया सम्मानित
खरसावां : उत्कल सम्मेलनी के सरायकेला-खरसावां जिला महासचिव सुशील षाड़ंगी को वीर कलिंग सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है. भुवनेश्वर में वीर कलिंग संस्थान की ओर से वार्षिक कार्यक्रम में ओड़िशा के मंत्री शशिभूषण बेहरा ने सुशील षाड़ंगी को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किया. सुशील षाड़ंगी को यह सम्मान ओड़िया भाषा-साहित्य के क्षेत्र में कार्य करने तथा ओड़िया भाषा की कविता लेखन के लिए दिया गया. कार्यक्रम में वीर कलिंग के नित्य निरंजन पंडा,
ओड़िया स्तंभकार प्रबोध पट्टनायक, उत्कल प्रसंग के संपादक डॉ लेलिन मोहंती आदि उपस्थित थे. सुशील षाड़ंगी ने कहा कि यह सम्मान सरायकेला-खरसावां जिला के ओड़िया समुदाय को समर्पित है. उन्होंने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिला में ओड़िया भाषा, साहित्य व संस्कृति के उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे.