ओड़िशा के कलाकारों ने अभिनय से दर्शकों का मनमोहा

खरसावां : खरसावां के पदमपुर में ओड़िशा से आये इंद्रभुवन गणनाट्य के कलाकार द्वारा पिछले तीन दिनों से ओड़िया नाटकों का मंचन किया जा रहा है. नाटक देखने के लिए दर्शकों की भीड़ भी लग रही है. कलाकारों ने सामाजिक पहलुओं पर आधारित ओड़िया नाटक पेश कर लोगों का मन मोह लिया. नाटक में कलाकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 3:50 AM

खरसावां : खरसावां के पदमपुर में ओड़िशा से आये इंद्रभुवन गणनाट्य के कलाकार द्वारा पिछले तीन दिनों से ओड़िया नाटकों का मंचन किया जा रहा है. नाटक देखने के लिए दर्शकों की भीड़ भी लग रही है. कलाकारों ने सामाजिक पहलुओं पर आधारित ओड़िया नाटक पेश कर लोगों का मन मोह लिया. नाटक में कलाकारों ने अपने किरदार को जीवंत रूप देने का हर संभव प्रयास किया.

नाटक से कलाकारों ने आधुनिकता की दौड़ में समाजिक मूल्य, मान्यता, परंपरा व संस्कारों को नहीं भूलने की सीख दी. कलाकारों ने नाटक में जीवन के हर पहलू को दर्शाया. नाटक से पूर्व पुरुष व महिला कालकारों ने अपने गीत व संगीत से समा बांधा. नाटक में प्राचीन उत्कल की उत्कृष्ठ कलाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है.