पानी खरीद कर प्यास बुझा रहे हैं सीनीवासी

पाइपलाइन से चौबीस घंटे में एक बार मिलता है पानी गंदे पानी की आपूर्ति होने से लोग परेशान सरायकेला : सीनी बाजार क्षेत्र के लोग पाइपलाइन से गंदे पानी की आपूर्ति होने के कारम 20 रुपये प्रति जार पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. सीनी बाजार क्षेत्र में पहले ग्रामीण जलापूर्ति योजना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 5:16 AM

पाइपलाइन से चौबीस घंटे में एक बार मिलता है पानी

गंदे पानी की आपूर्ति होने से लोग परेशान
सरायकेला : सीनी बाजार क्षेत्र के लोग पाइपलाइन से गंदे पानी की आपूर्ति होने के कारम 20 रुपये प्रति जार पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. सीनी बाजार क्षेत्र में पहले ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन से जलापूर्ति होती थी, लेकिन पांच-छह महीनों में दिन में एक बार जलापूर्ति हो रही है, वह भी कीचड़ युक्त गंदा पानी दिया जा रहा है, जिससे लोग खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं. सीनी के उकरी गांव के पास सोना नदी पर बने बीयर से पाइपलाइन के जरिये पानी की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन ठीक से फिल्टर नहीं किये जाने के कारण पानी में काफी कचरा आ रहा है. समर्थ लोग तो खरीद कर पानी पी रहे हैं, लेकिन गरीब तबके के लोग रेलवे स्टेशन से पानी ला रहे हैं. लोगों की मानें तो जलापूर्ति से प्राप्त पानी से नहाने-धोने का ही काम होता है, जबकि पीनी के लिए पानी खरीदना पड़ रहा है.
टंकी की क्षमता कम होने से दो बार जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. साथ ही र्प्याप्त करंट नहीं मिलने एवं मशीन काफी पुरानी होने के कारण भी पाइपलाइन से दो बार पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है.
कान्हू मांझी, मुखिया सीनी पंचायत, सरायकेला

Next Article

Exit mobile version