सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा संपन्न
खरसावां/कुचाई : खरसावां समेत सोना नदी के रामगढ़, सिंहद्वार घाट सियालजुडी नाला पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान को सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके अलावा कुचाई के आमदा टिडींगटीपा नाला व तालाब में भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित करने को लेकर व्रतियों की भीड़ रही. इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गयी. लोगों में […]
खरसावां/कुचाई : खरसावां समेत सोना नदी के रामगढ़, सिंहद्वार घाट सियालजुडी नाला पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान को सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके अलावा कुचाई के आमदा टिडींगटीपा नाला व तालाब में भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित करने को लेकर व्रतियों की भीड़ रही. इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गयी. लोगों में प्रसाद का भी वितरण किया गया. छठ को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद रहा.