मालगाड़ी से कट कर मजदूर की हुई मौत
वेतन लेकर शाम में पादापहाड़ लौट रहा था करमसिंह डांगुवापोसी : मालगाड़ी से उतरने के दौरान गिर कर पादापहाड़ के मुंडासाई निवासी करमसिंह बलमुचु (45) की मौत हो गयी. वह रेलवे के कांट्रेक्टर ठेकेदार के अधीन काम करता था. 25 अक्तूबर की सुबह वह वेतन लेने डांगुवापोसी आया था. वेतन लेकर शाम को वह मालगाड़ी […]
वेतन लेकर शाम में पादापहाड़ लौट रहा था करमसिंह
डांगुवापोसी : मालगाड़ी से उतरने के दौरान गिर कर पादापहाड़ के मुंडासाई निवासी करमसिंह बलमुचु (45) की मौत हो गयी. वह रेलवे के कांट्रेक्टर ठेकेदार के अधीन काम करता था. 25 अक्तूबर की सुबह वह वेतन लेने डांगुवापोसी आया था. वेतन लेकर शाम को वह मालगाड़ी से पादापाहाड़ लौट रहा था. इस दौरान शाम करीब चार बजे पादापहाड़ स्टेशन की पास पोल संख्या 371/37/ 39 के समीप उतरने के क्रम में उसका दोनों पैर मालगाड़ी की चपेट में आ गया.
काफी खून बहने से घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पादापाहाड़ का स्टेशन मास्टर ने घटना की जानकारी डांगुवापोसी रेल थाना को दी. जीआरपी ओसी डी मांझी ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया गया. इसके बाद शव को पत्नी जेमा के सुपुर्द कर दिया गया है. मौके पर पादापहाड़ मुंड़ासाई के ग्रामीण भी मौजूद थे.