17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक स्कूलों में दें बहुमूल्य योगदान

एनएसए परीक्षा को लेकर शिक्षा सचिव ने की समीक्षा बैठक, कहा सरायकेला : राष्ट्रीय स्तर पर 13 नवंबर को आयोजित एनएसए परीक्षा को लेकर शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने गुरुवार को राजकीय छऊ कलाकेंद्र में शिक्षा पदाधिकारी, परिवर्तन दल, बीआरपी व सीआरपी संग समीक्षा बैठक की. सबसे पहले उन्हें तीसरी, 5वीं व 8वीं कक्षा के […]

एनएसए परीक्षा को लेकर शिक्षा सचिव ने की समीक्षा बैठक, कहा

सरायकेला : राष्ट्रीय स्तर पर 13 नवंबर को आयोजित एनएसए परीक्षा को लेकर शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने गुरुवार को राजकीय छऊ कलाकेंद्र में शिक्षा पदाधिकारी, परिवर्तन दल, बीआरपी व सीआरपी संग समीक्षा बैठक की. सबसे पहले उन्हें तीसरी, 5वीं व 8वीं कक्षा के लिए ओएमआर सीट पर आयोजित उक्त परीक्षा को लेकर गयी तैयारी की प्रखंडवार रिपोर्ट ली. इसके बाद सचिव ने पदाधिकारियों व शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि एनएसए परीक्षा होने तक विद्यालयों में केवल लर्निंग स्टैंडर्ड्स को मेंटेन किया जाये. जिला शिक्षा अधीक्षक से कहा कि दिसंबर तक 20 से कम छात्र वाले सभी विद्यालयों को निकटतम के स्कूलों में विलय कर छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों की पदस्थापना करें. सचिव श्रीमती पटनायक ने हिदायत देते हुए कहा कि शिक्षक विद्यालय में बहुमूल्य योगदान देकर अपनी दायित्व का निर्वाह करें.

शिक्षकों का होगा सामूहिक स्थानांतरण

शिक्षा सचिव ने कहा कि शिक्षकों का सामूहिक स्थानांतरण किया जायेगा. इसके लिए नीति बनायी जा रही है. इसके तहत शिक्षकों का स्थानांतरण प्रखंड या जिला स्तर से नहीं होगा, बल्कि राज्य से की जायेगी. शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन देना पड़ेगा. उन आवेदनों पर विभाग द्वारा शिक्षकों की स्थानांतरण सूची तैयार की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा की स्थिति पहले से बेहतर हुई है, पर इसे और बेहतर बनाने की जरूरत है. मौके पर राज्य परियोजना पदाधिकारी ममता, मध्याह्न भोजन योजना के उपनिदेशक लुदी कुमारी, कोल्हान शिक्षा उपनिदेशक अरविंद विजल विलुंग, जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल, जिला शिक्षा अधीक्षक फुलमनी खलखो, सांत्वना जेना, खीतिश महतो समेत सभी बीइइओ, परिवर्तन दल के सदस्य, बीआरपी व सीआरपी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel