profilePicture

अंजीत को भेजा गया एमजीएम, होगा ऑपरेशन

सरायकेला : प्रखंड के कांदागोड़ा निवासी नाभि हर्निया से पीड़ित अंजीत पुरती को बेहतर इलाज के लिए गुरुवार को स्वास्थय विभाग ने एमजीएम अस्पताल भेज दिया. विभाग ने अंजीत को उसके बड़े भाई बुधू पुरती एवं पिता मंगल पुरती के साथ एंबुलेंस से जमशेदपुर भेजवाया, जहां उसका ऑपरेशन किया जायेगा.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 5:37 AM

सरायकेला : प्रखंड के कांदागोड़ा निवासी नाभि हर्निया से पीड़ित अंजीत पुरती को बेहतर इलाज के लिए गुरुवार को स्वास्थय विभाग ने एमजीएम अस्पताल भेज दिया. विभाग ने अंजीत को उसके बड़े भाई बुधू पुरती एवं पिता मंगल पुरती के साथ एंबुलेंस से जमशेदपुर भेजवाया, जहां उसका ऑपरेशन किया जायेगा.

गौरतलब है कि विगत 30 अक्टूबर को प्रभात खबर द्वारा नाभि हर्निया से पीड़ित आठ वर्षीय अंजीत पुरती से संबंधित खबर छापे जाने के बाद ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया तथा उसे सदर अस्पताल लाकर उसकी जांच एवं प्राथमिक उपचार के बाद विगत 31 अक्टूबर को पैसे नहीं होने के कारण वापस घर भेज दिया था.
प्रभात खबर के गुरुवार के अंक में इसकी खबर छपने पर विभाग ने आज आनन-फानन में उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम भेजा. दूसरी ओर अंजीत के पिता को कल्याण विभाग की ओर से दस हजार रुपये का चेक भी दिया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ ए पी सिन्हा, प्रभारी चिकत्सिा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार भी
उपस्थित थे.
सुमित्रा फाउंडेशन भी मदद को आगे आया
चक्रधरपुर के सुमित्रा फाउंडेशन भी नाभि हर्निया से पीड़ित अंजीत पुरती की मदद के लिए आगे आया है. फाउंडेशन के सदानंद होता ने दूरभाष पर बताया कि फाउंडेशन उक्त बच्चे के इलाज का खर्च वहन करने को तैयार है. फाउंडेशन उक्त बच्चे का ब्रह्मानंद अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करायेगा.

Next Article

Exit mobile version