सभी स्कूल स्वच्छता पुरस्कार में शामिल हों : बीइइओ

सरायकेला 4सभी स्कूलों को स्थापना दिवस मनाकर रिपोर्ट करने को कहा गया सभी स्कूलों में बाल संसद गठित कर सक्रिय बनाने का निर्देश सरायकेला : सरायकेला के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप प्रमाणिक ने प्रखंड क्षेत्र के सभी उच्च मध्य एवं मध्य विद्यालयों को स्वच्छता एप्प डाउनलोड कर स्वच्छता पुरस्कार योजना में शामिल होने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 2:37 AM

सरायकेला 4सभी स्कूलों को स्थापना दिवस मनाकर रिपोर्ट करने को कहा गया

सभी स्कूलों में बाल संसद गठित कर सक्रिय बनाने का निर्देश
सरायकेला : सरायकेला के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप प्रमाणिक ने प्रखंड क्षेत्र के सभी उच्च मध्य एवं मध्य विद्यालयों को स्वच्छता एप्प डाउनलोड कर स्वच्छता पुरस्कार योजना में शामिल होने का निर्देश दिया है. श्री प्रमाणिक सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित गुरुगोष्ठी में संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को संबोधित कर रहे थे. सभी विद्यालयों को स्थापना दिवस समारोह समय पर (तिथ के अनुसार) आयोजित करते हुए उसका प्रतिवेदन बीईईओ कार्यालय में जमा कराने का भी निर्देश दिया.
उन्होंने गोष्ठी में सभी विद्यालयों को पोशाक,बेंच-डेस्क, विद्युतीकरण का उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं छात्रवृत्ति के लिए केजी से आठवीं कक्षा तक के छूटे छात्र-छात्राओं का नामांकन व उपस्थिति विवरणी आवेदन पत्र के साथ जमा कराने को भी कहा. सभी प्रधानाध्यापकों को अपने विद्यालय में बाल संसद का गठन कर उसे सक्रिय व प्रभावी बनाते हुए प्रयास,
बुनियाद, बुनियाद प्लस की रिपोर्ट सीआरपी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. गोष्ठी में सभी शिक्षकों को अपना ह्वाट्सऐप्प नंबर व ईमेल आइडी कार्यालय में जमा करने को कहा गया, ताकि सभी सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान हो सके. बैठक में बीपीओ रविकांत भकत व कितेन सोरेन समेत सभी शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version