सरायकेला : आदिवासी सेंगेल अभियान की सुगनाथ हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में सरकार की गलत नीतियों के विरोध में आगामी 17 नवंबर को सरायकेला बिरसा चौक पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में सरकार के गलत भूमि अधिग्रहण बिल, स्थानीय निति, धर्मांतरण बिल की चर्चा करते हुए आदिवासियों-मूलवासियों को संगठित होने का आह्वान किया. सुगनाथ हेंब्रम ने राज्य की भाजपा सरकार को आदिवासी-मूलवासी विरोधी बताते हुए कहा कि सरकारी नियुक्यिों में आदिवासी मूलवासी को जगह नहीं मिल रही है.
उन्होंने सभी विपक्षी दलों को सरकार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि आदिवासी-मूलवासियों के हितों की रक्षा के लिए 27 नवंबर को चाईबासा में सेंगेल अभियान सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें पूरे कोल्हान के आदिवासी-मूलवासियों की उपस्थिति में सरकार के खिलाफ उलगुलान किया जाएगा. मौके पर लखन बांदिया, भागवत मांझी, दुखिया हांसदा, सुशांत टुडू, दीकुराम मुर्मू आदि कई लोग उपस्थित थे.