सरायकेला : जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी टेट पास पारा शिक्षकों को इस वर्ष बिना आदेश के मनमाने ढंग से अतिरिक्त राशि का भुगतान कर रहे हैं. टेट पास पारा शिक्षकों को उनके स्तर से अधिक मानदेय का भुगतान बीइइओ की अनियमितता का मामला है. जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो ने
लेटेस्ट वीडियो
बगैर आदेश के बीइइओ ने पारा शिक्षकों का बढ़ा दिया मानदेय
सरायकेला : जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी टेट पास पारा शिक्षकों को इस वर्ष बिना आदेश के मनमाने ढंग से अतिरिक्त राशि का भुगतान कर रहे हैं. टेट पास पारा शिक्षकों को उनके स्तर से अधिक मानदेय का भुगतान बीइइओ की अनियमितता का मामला है. जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो ने सभी प्रखंड […]

ऑडियो सुनें
सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से दो दिन के अंदर जवाब तलब करते हुए पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाय. डीएसई ने कहा कि पहले से टेट पास पारा शिक्षकों को अतिरिक्त मानदेय का भुगतान करने के लिए परियोजना से बजट में अतिरिक्त राशि का प्रावधान किया गया है. इसके अतिरिक्त परियोजना किसी अतिरिक्त राशि का भुगतान नहीं करेगी. ऐसे में अन्य मद
की राशि को वर्त्तमान वित्तीय वर्ष में टेट पास पारा शिक्षकों के मानदेय के रूप में भुगतान करना वित्तीय अनियमितता का मामला है.
पारा शिक्षकों से अतिरिक्त राशि की होगी रिकवरी
डीएसई ने सभी बीइइओ को पत्र लिखकर वर्त्तमान वित्तीय वर्ष में टेट पास पारा शिक्षकों को अपने स्तर से सूची तैयार कर मानदेय के रूप में भुगतान की गयी अतिरिक्त राशि रिकवर करने को कहा है. डीएसई ने इसके साथ ही प्रखंड के टेट पास सभी पारा शिक्षकों की वर्षवार सूची भी जमा करने को कहा है.
बिना आदेश के टेट पास पारा शिक्षकों को अतिरिक्त मानदेय का भुगतान मनमानी व वित्तीय अनियमितता का मामला है. सभी बीइइओ को शो कॉज जारी कर दो दिन में जवाब मांगा गया है. जवाब संतोषजनक न हुआ तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
-फूलमनी खलखो, जिला शिक्षा अधीक्षक, सरायकेला खरसावां
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए