डीइओ ने खरसावां प्लस टू स्कूल का किया निरीक्षण
मिली अनियमितताएं, सारी फाइलें अपने पास रखने के कारण प्राचार्या को शो कॉज बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित शिक्षक से जवाब तलब सरायकेला : डीइअो अलका जायसवाल ने शनिवार को खरसावां के राजकीय प्लस टू उवि का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में एक शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले, उन्हें शो कॉज किया गया. वहीं […]
मिली अनियमितताएं, सारी फाइलें अपने पास रखने के कारण प्राचार्या को शो कॉज
बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित शिक्षक से
जवाब तलब
सरायकेला : डीइअो अलका जायसवाल ने शनिवार को खरसावां के राजकीय प्लस टू उवि का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में एक शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले, उन्हें शो कॉज किया गया. वहीं स्कूल की प्राचार्या मंजू कुमारी से स्कूल के सभी कागजात अपने पास रखने के कारण स्पष्टीकरण मांगा गया. डीइओ ने बताया कि स्कूल के औचक निरीक्षण में काफी अनियमितताएं पायी गई हैं. स्कूल की सारी फाइलें व कागजात प्राचार्या अपने पास रखती हैं जिसके कारण उन्हें शो कॉज जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण में स्कूल की शैक्षणिक स्थिति, बच्चों की उपस्थिति व नैस द्वारा आयोजित परीक्षा की तैयारी की स्थिति की जानकारी हासिल की है. निरीक्षण के दौरान देर से पहुंचनेवाले कई शिक्षकों को फटकार लगाकर छोड़ा गया,
जबकि लिपिक से जांच के लिए स्कूल के कागजात व फाइल मांगे जाने पर उसने बताया कि कागजात उसके पास नहीं, सारे कागजात प्राचार्या अपने पास रखती हैं. उन्होंने लिपिक को सारे कागजात अपने पास लेने का भी निर्देश दिया.
खरसावां प्लस टू हाई स्कूल में अनियमितता पायी गयी है. साथ ही, सारी फाइलें अपने पास रखने को लेकर प्रचार्या को शो कॉज जारी किया गया है.
-अलका जायसवाल, डीइओ, सरायकेला जिला
विशेष अवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण
डीइओ ने खरसावां में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों के लिए खुले विशेष अावासीय विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया. स्कूल में नामांकन के अनुपात में उपस्थिति काफी कम मिली, जबकि बच्चों को हिंदी समझने में भी दिक्कत आ रही थी. इस पर डीईओ ने स्कूल के शिक्षकों को बच्चों से संपर्क स्थापित कर स्कूल लाने का निर्देश दिया.