profilePicture

जिले के प्रमुख चौक-चौराहे सीसीटीवी कैमरे से होंगे लैस

एसपी ने की क्राइम मीटिंग, वर्षों से लंबित मामलों का प्राथमिकता के साथ करें निबटाराप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 5:51 AM

एसपी ने की क्राइम मीटिंग, वर्षों से लंबित मामलों का प्राथमिकता के साथ करें निबटारा

सरायकेला : शनिवार को एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पुलिस पदाधिकारियों व थाना प्रभारियों संग क्राइम मीटिंग की. इस दौरान थानावार मामलों की समीक्षा करते हुए पांच-छह वर्षों से लंबित पड़े मामलों अविलंब निबटारा करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को 30 नवंबर से पहले जिले के सभी मुख्य चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश,
ताकि आपराधिक घटनाअों पर अंकुश लगाया जा सके. एसपी ने सीएम जन संवाद में आयी शिकायतों की समीक्षा करते हुए जल्द निष्पादन का आदेश दिया. इसके अलावा रात में गश्ती बढ़ाने, सीमावर्ती क्षेत्रों में एलआरपी चलाने, कुर्की जब्ती मामलों का निष्पादन करने, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तार करने समेत अन्य निर्देश दिये. मौके पर एसडीपीओ अविनाश कुमार, प्रशिक्षु एसडीपीओ समेत विभिन्न थानाें के प्रभारी व इंस्पेक्टर उपस्थित थे.
झारखंड पुलिस पदक से सम्मानित होंगे लखन उरांव : आदित्यपुर थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक लखन उरांव को झारखंड पुलिस पदक के लिए चयनित किया गया है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया सअनि लखन उरांव को उनके बेहतर कार्य के लिए झारखंड पुलिस पदक के लिए नाम भेजा गया था. सअनि उरांव को 14 नवंबर को सीएम द्वारा रांची में सम्मानित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version