profilePicture

9032 लक्ष्य, सिर्फ 1809 पीएम आवास पूरे

सरायकेला : सरायकेला प्रखंड के ईटाकुदर पंचायत अंतर्गत मानिक बाजार में पीएम आवासों में समारोह पूर्वक गृह प्रवेश हुआ. गृह प्रवेश समारोह का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला माहली व उप विकास आयुक्त आकांक्षा रंजन ने किया. श्रीमती माहली ने कहा कि सभी जरूरतमंद अर्हताधारी लाभुकों को पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 6:23 AM

सरायकेला : सरायकेला प्रखंड के ईटाकुदर पंचायत अंतर्गत मानिक बाजार में पीएम आवासों में समारोह पूर्वक गृह प्रवेश हुआ. गृह प्रवेश समारोह का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला माहली व उप विकास आयुक्त आकांक्षा रंजन ने किया. श्रीमती माहली ने कहा कि सभी जरूरतमंद अर्हताधारी लाभुकों को पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के विकास के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है,

लोग उनका लाभ लेकर समाज की मुख्य धारा में जुड़ें. बीडीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि सभी पंचायतों में आवास योजनाओं का निर्माण प्रगति पर है. सबसे पहले योजना पूर्ण करने वाले प्रखंड के बीस लाभुकों का गृह प्रवेश समारोह में सम्मानित किया जा रहा है. मौके पर प्रमुख गोपीनाथ गगराई, मुखिया रेणुका सोय, गुरुप्रसाद महतो, सुधीर महतो व अन्य उपस्थित थे.

जिले में 1809 आवास पूर्ण : डीडीसी
डीडीसी आकांक्षा रंजन ने कहा कि जिले में 9032 प्रधानमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य है, जिनमें से 1809 आवास पूरे हो चुके हैं. जिले में 8994 योजनाओं के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दी गई है, जबकि 2587 लाभुकों को चौथी किस्त का भुगतान कर दिया गया है. पूरे हो चुके आवासों में सोमवार से लाभुकों का गृह प्रवेश कराया जा रहा है जो 20 नवंबर तक चलेगा.

Next Article

Exit mobile version