सीनी पंचायत : सोशल ऑडिट व जनसुनवाई में मिली वित्तीय अनियमितता

सीनी : सरायकेला प्रखंड के सीनी पंचायत अंतर्गत राकाकोचा प्राथमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को पंचायत अंकेक्षण टीम द्वारा सोशल ऑडिट के तहत जनसुनवाई का आयोजन किया गया. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विजय प्रसाद उपस्थित थे. टीम द्वारा विभिन्न योजनाओं के किये गये ऑडिट रिपोर्ट की जानकारी दी गयी. बताया गया कि पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 5:15 AM

सीनी : सरायकेला प्रखंड के सीनी पंचायत अंतर्गत राकाकोचा प्राथमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को पंचायत अंकेक्षण टीम द्वारा सोशल ऑडिट के तहत जनसुनवाई का आयोजन किया गया. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विजय प्रसाद उपस्थित थे. टीम द्वारा विभिन्न योजनाओं के किये गये ऑडिट रिपोर्ट की जानकारी दी गयी. बताया गया कि पंचायत के कार्यों में लापरवाही पाया गया. इसके मद्देनजर कनीय अभियंता पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है,

जबकि पंचायत में मनरेगा कानून का उल्लंघन हुआ है. टीम द्वारा बताया गया कि मनरेगा योजनाओं में मजदूरों की मजदूरी बकाया है, जबकि 49,333 रुपये का फर्जी निकासी की गयी. अनियमितताओं व सोशल ऑडिट के रिपोर्ट के आधार पर टीम द्वारा कार्रवाई के लिए ज्यूरी टीम को निर्णय लेने को कहा गया. इसके बाद ज्यूरी टीम के सभी छह सदस्यों ने लिखित रूप से पंचायत के विभिन्न योजनाओं में हुई अनियमितता के लिए संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई की बात कही.

ज्यूरी टीम में पंचायत समिति सदस्य राम प्रकाश महतो, पंसस राम प्रकाश महतो, अंकेक्षण दल के बीआरपी भागवत मांझी, ग्राम प्रधान विमला कुमारी, मनरेगा मजदूर रेणुका महतो व रोहिंदर सरदार शामिल थे. मौके पर सीनी पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान व दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version