पीएम आवास के लाभुकों को फ्री में मिलेगा बिजली कनेक्शन
एससी, एसटी व आदिम जनजाति के लाभुक हाेंगे लाभान्वित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत मिलेगा कनेक्शन खरसावां : प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकांश लाभुकों को नि:शुल्क बिजली का कनेक्शन मिलेगा. एसटी, एससी तथा आदिम जनजाति के तहत आने वाले पीएम आवास के लाभुकों को बिजली कनेक्शन के लिए राशि जमा नहीं करनी होगी. इन्हें केंद्र […]
एससी, एसटी व आदिम जनजाति के लाभुक हाेंगे लाभान्वित
दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत मिलेगा कनेक्शन
खरसावां : प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकांश लाभुकों को नि:शुल्क बिजली का कनेक्शन मिलेगा. एसटी, एससी तथा आदिम जनजाति के तहत आने वाले पीएम आवास के लाभुकों को बिजली कनेक्शन के लिए राशि जमा नहीं करनी होगी. इन्हें केंद्र सरकार द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना व प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) से बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा. इस बाबत राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने संबंधित विभाग को पत्र लिख कर दिशा निर्देश जारी किया है.
पत्र में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत लाभुकों को बिजली का कनेक्शन देना है. केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक अहर्ता को कुल तीन कोटि में बांटा गया है. पहले कोटि में आने वाले लाभुकों को बिजली कनेक्शन के लिए 50 रुपये प्रति माह की दर से दस 10 किस्तों में राशि जमा करनी होगी. दूसरे व तीसरे कोटि के लाभुकों को
नि:शुल्क बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा. पीएम आवास योजना के अधिकांश लाभुक दूसरे व तीसरे कोटि में आयेंगे. यानि अधिकांश लाभुकों को बिजली कनेक्शन के लिए राशि का भुगतान नहीं करना होगा. मुख्य सचिव सचिव राजबाला वर्मा ने सरायकेला-खरसावां समेत सभी जिले के उप विकास आयुक्तों को पत्र लिख कर पीएम आवास के लाभुकों को बिजली आपूर्ति कराने का निर्देश जारी किया है. जिले में अगले माह से इस योजना पर कार्य शुरू होने की संभावना है.
इन्हें 50 रुपये की 10 किस्तों के साथ मिलेगा बिजली का कनेक्शन : जिनके पास वाहन या मछली पकड़ने का नाव हो, तीन या चार पहिया वाले कृषि यात्रिकी उपकरण हो, 50 हजार या इससे अधिक का केसीसी कार्ड हो, परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी पेशा में हो, गैर कृषि पंजीकृत प्रतिष्ठान चलाने वाला परिवार, परिवार का कोई सदस्य प्रतिमाह 10 हजार से अधिक कमाता हो, आयकर या व्यावसायिक कर भरता हो, तीन या उससे अधिक का पक्का मकान हो आदि.
इन लाभुकों को मिलेगा नि:शुल्क बिजली कनेक्शन
आवासविहीन परिवार, मैला ढोने वाला परिवार, आदिम जनजाति परिवार, मुक्त कराये गये बंधुआ मजदूर वाले परिवार, नि:सहाय/ भिक्षा पर आश्रित परिवार, कच्ची दीवार व कच्चा छत वाले परिवार, वैसे परिवार जिसमें 16 से 59 आयु वर्ग का कोई वयस्क सदस्य न हो, विकलांग सदस्य, जिसके परिवार में कोई वयस्क सदस्य नहीं हो, एसटी/एसटी वाला परिवार, वैसा परिवार जिसमें 25 वर्षसे अधिक आयु वर्ग का कोई शिक्षित व्यस्क नहीं हो तथा वैसे भूमिहीन परिवार जो अपनी आय दैनिक मजदूरी से प्राप्त करता हो.