दोस्त को मारा चाकू, मरा समझ कर झाड़ी में फेंका
सरायकेला : सरायकेला थाना अंर्तगत चांडरी पहाड़ के समीप पैसे के आपसी विवाद में दो दोस्त ने अपने ही एक दोस्त को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बाद में उसे मरा हुआ समझ कर फेंक चलते बने. घटना मंगलवार देर रात की है. घायल युवक मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी सौरभ दत्ता […]
सरायकेला : सरायकेला थाना अंर्तगत चांडरी पहाड़ के समीप पैसे के आपसी विवाद में दो दोस्त ने अपने ही एक दोस्त को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बाद में उसे मरा हुआ समझ कर फेंक चलते बने.
घटना मंगलवार देर रात की है. घायल युवक मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी सौरभ दत्ता है. किसी तरह घायल युवक मुख्य सड़क तक पहुंचा, जहां कांड्रा पेट्रोलिंग वाहन को रुकवाया. पुलिस ने उससे कांतिलाल अस्पताल को भेज दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस संबंध में सरायकेला थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि घायल सौरभ ने पुलिस को बताया कि जमशेदपुर भुइयांडीह निवासी लक्ष्मण पासवान एवं मनोज भुइयां उसके दोस्त हैं. तीनों दोस्त एक बाइक से मंगलवार शाम करीब सात बजे जमशेदपुर से चांडरी घोड़ा चौक के समीप फ्लाइएश ईंट व्यवसायी विकास मिश्रा नामक व्यक्ति से पैसा लेने पहुंचे.
इनमें लक्ष्मण बाइक चला रहा था, जबकि दोनों पीछे बैठे हुए थे. चांडरी के समीप पहुंच कर सड़क से कुछ दूरी पर मनोज भुइयां व सौरभ दत्ता रुक गये, जबकि अकेला लक्ष्मण पैसे लेने गया. पैसा लेकर तीनों ही एक बाइक से लौटने लगे. कुछ ही दूरी जाने के बाद बाइक रोकी और लक्ष्मण व मनोज ने सौरभ पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद उसे मरा हुआ समझ कर झाड़ी में फेंक कर चले गये. थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस सौरभ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. घटना क्यों हुई, इसकी जानकारी ली जा रही है. साथ ही विकास मिश्रा से पैसे लेने के मामले की भी पुलिस जांच कर रही है.
अपराधी प्रवृत्ति के हैं युवक
पुलिस की मानें तो तीनों युवक अपराधी प्रवृत्ति के हैं और जमशेदपुर में इनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है आखिर तीनों किस उद्देश्य से आये हुए थे और पैसे किस लिए लेने आये थे. इस पर जांच की की जा रही है. संभावना जतायी जा रही है कि पैसे के विवाद में ही हमला किया गया है.