लोक अदालत में 20 मामले सुलझे, 28 हजार जुर्माना
सरायकेला : जिला व्यवहार न्यायालय में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मासिक लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसमें 20 मामले का निष्पादन करते हुए 28100 रुपये जुर्माना वसूला गया. डीएलएसए सचिव कुलदीप ने बताया कि लोक अदालत में चार बेंच का गठन किया गया था. जिसमें बेंच एक से 2500 रुपये, […]
सरायकेला : जिला व्यवहार न्यायालय में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मासिक लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसमें 20 मामले का निष्पादन करते हुए 28100 रुपये जुर्माना वसूला गया. डीएलएसए सचिव कुलदीप ने बताया कि लोक अदालत में चार बेंच का गठन किया गया था.
जिसमें बेंच एक से 2500 रुपये, बेंच नंबर दो 600 रुपये, बेंच तीन से 21000 रु जबकि बेंच चार से 4000 रु की वसूल हुए. लोक अदालत में जिला न्यायाधीश तृतीय धनंजय कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओंकार नाथ चौधरी, अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दुग्रेश चंद्र अवस्थी, न्यायिक दंडाधिकारी केएस त्रिपाठी, स्थायीय लोक अदालत के अध्यक्ष वी बनर्जी, नयना पहाड़ी, राम गोविंद मिश्रा, तपन कुमार मालाकार सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे.