चाईबासा : व्यवहार न्यायालय चाईबासा में शनिवार को आयोजित लोक अदालत में कुल 43 मामलों का निबटारा करते हुए 35,400 रुपये का जुर्माना वसूला गया. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चाईबासा के न्यायालय में एक मामले का निबटारा किया गया. अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदर चाईबासा के न्यायालय से संबंधित पांच मामलों का निबटारा कर 100 रुपये वसूल गया.
अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी पोड़ाहाट से संबंधित नौ वादों का निबटारा कर 4,500 रुपये, रेलवे न्यायालय से संबंधित 20 मामलों का निबटारा कर 3,400 रुपये, शिवम चौरसिया के न्यायालय से 2 मामले, बीएसएनएल से संबंधित 6 मामलों का निबटारा कर 27,400 रुपये वसूला गया. अदालत की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष मनोरंजन कवि ने की. जबकि संचालन प्राधिकार के सचिव कृष्ण कांत मिश्र ने किया.
अदालत में गठित कुल पांच बेंचों में जिला न्यायाधीश प्रथम मनोज कुमार सिंह, जिला न्यायाधीश द्वितीय आरके मिश्र, जिला न्यायाधीश तृतीय दिनेश राय, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेंद्र कुमार सिन्हा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के सचिव कृष्णकांत मिश्र, एडीजेएम पोडाहाट अर्जुन साव, एसडीजेएम सदर पीएस घोष,
रेलवे न्यायिक दंडाधिकाकरी दिलीप राजेश्वर तिर्की, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवम चौरसिया, अधिवक्ता संतोष कुमार गुप्ता, रत्नेश कुमार, मनीष कुमार, राहुल सिंह, केशव प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, पीएलवी सनातन तिरिया आदि उपस्थित थे. 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा.