हाड़शाली के पत्थर को मिट्टी मुरुम से दबाने का विरोध
मामले में हस्तक्षेप कर कानूनी कार्रवाई करें, अन्यथा आंदोलन : भूमिज समाज... भूमिज समाज ने राजनगर के अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन राजनगर/हाता : राजनगर अंचल के टांगरजोड़ा मौजा स्थित भूमिज समाज के सामाद गोत्र के हाड़शाली (उकशासन) के पत्थरों को सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी मुरूम से दबा दिये जाने के विरोध में भूमिज समाज […]
मामले में हस्तक्षेप कर कानूनी कार्रवाई करें, अन्यथा आंदोलन : भूमिज समाज
भूमिज समाज ने राजनगर के अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
राजनगर/हाता : राजनगर अंचल के टांगरजोड़ा मौजा स्थित भूमिज समाज के सामाद गोत्र के हाड़शाली (उकशासन) के पत्थरों को सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी मुरूम से दबा दिये जाने के विरोध में भूमिज समाज ने राजनगर के अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है. भूमिज समाज की ओर से ज्ञापन में कहा गया है कि टांगरजोड़ा मौचा अंतर्गत थाना नंबर 128, प्लॉट नंबर 194, रकवा 1.91 डी में भूमिज समाज के सामाद गौत्र का हाड़शाली (उकशासन) अवस्थित है, जहां से वर्तमान में राज्य संपोषित योजना के तहत मातकमबेड़ा से टोंगरजोड़ा तक पथ निर्माण कराया जा रहा है
और निर्माण के दौरान उकशासन के पत्थरों को मिट्टी मुरम से दबा दिया जा रहा है. जिसका भूमिज समाज के लोग विरोध कर रहे है. वर्ष 2015 में सीओ राजनगर के आदेशानुसार ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों की उपस्थित में हाड़शाली का सीमांकन किया गया था. हाड़शाली (उकशासन) भूमिज समाज का पवित्र स्थल है, जहां मृतकों के अस्थि को स्थापित करते हुए पत्थर गाड़ दिया जाता है.
राजनगर प्रशासन मामले को गंभीरता ले और मामले में हस्तक्षेप करते हुए कानूनी कार्रवाई करें, अन्यथा भूमिज समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा. इस दौरान जयराम सरदार, हलधर सरदार, अशोक सरदार, शिव शंकर सरदरा, मंगल सरदार, अजीत सरदार आदि उपस्थित थे.
