ट्रैक्टर पेड़ से टकराया, तीन मजदूर घायल जैंतगढ़
जैंतगढ़ : तेलकुई थानांतर्गत गोलाबंद चौक के पास सोमवार को एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रैक्टर के डाले में बैठे तीन मजदूर घायल हो गये. जानकारी के अनुसार पाललोहरा अंचल से एक ट्रैक्टर (ओआर 09एल-2021) बालू लेने टेलकुई आ रहा था.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है […]
जैंतगढ़ : तेलकुई थानांतर्गत गोलाबंद चौक के पास सोमवार को एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रैक्टर के डाले में बैठे तीन मजदूर घायल हो गये. जानकारी के अनुसार पाललोहरा अंचल से एक ट्रैक्टर (ओआर 09एल-2021) बालू लेने टेलकुई आ रहा था.
उसी क्रम में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया. ट्रैक्टर एक पेड़ से टकरा गया. इससे डाला पर बैठे
रुगुडुडीह गांव के मादा मंडल, भीम मुंडा व ढील सूरी छिटक कर सड़क पर गिर पड़े. सूचना पाकर दमकल विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. तीनों घायलों को तेलकुई अस्पताल मे भर्ती कराया.