profilePicture

48 घंटे में खाते में पहुंच जायेगी धान की कीमत

हाइटेक किये जा रहे जिले के 30 धान अधिप्राप्ति केंद्रप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 5:22 AM

हाइटेक किये जा रहे जिले के 30 धान अधिप्राप्ति केंद्र

सरायकेला : जिले में किसानों से धान संग्रह करने के लिए 30 धान अधिप्राप्ति केंद्र बनाये गये हैं, जिसे हाइटेक किया जा रहा है. इसके तहत सभी केंद्रों को कंप्यूटरीकृत करते हुए टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा केंद्रों में नबीपाक यंत्र, विश्लेषण किट, डिजिटल वेइंग मशीन समेत अन्य आवश्यक उपकरण विभाग द्वारा दिये जायेंगे. साथ ही केंद्रों के संचालन के लिए प्रखंड से जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है.
इसके अलावा सभी केंद्रों में बीएसओओ, बीसीओ, राजस्व कर्मचारी व किसान मित्रों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. केंद्रों में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी द्वारा धान की गुणवत्ता की जांच की जायेगी जबकि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व राजस्व कर्मचारी द्वारा धान की मात्रा व वजन जांचेंगे. सभी धान अधिप्राप्ति केंद्रों में राइस मिल को टैग किया जा रहा है, ताकि केंद्र में भंडारण की समस्या न हो. केंद्र में किसानों द्वारा बेचे धान को संबंधित राइस मिलों के पास भेज दिया जायेगा.
केंद्रों पर ऑन स्पॉट
होगा निबंधन
धान अधिप्राप्ति केंद्रों में किसानों का ऑन द स्पॉट निबंधन होगा. इसके लिए किसानों को अपने खतियान का दस्तावेज राजस्व कर्मचारी से अनुशंसा करा आधार कार्ड व बैंक खाता की छाया प्रति के साथ केंद्र में जमा करना होगा. केंद्र से ही किसानों को निबंधन संख्या मिलेगी. बेचे गये धान की कीमत डीबीटी के माध्यम से 48 घंटे के अंदर भुगतान कर दिया जायेगा. वहीं केंद्रों पर राइस मिल के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे. राइस मिल को कुल क्षमता का तीस फीसदी चावल का उत्पादन धान अधिप्राप्ति केंद्र से प्राप्त से करना होगा. केंद्र में 17 फीसदी तक नमीयुक्त धान भी प्राप्त किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version