राजनगर ब्लॉक ऑफिस के खाते में पड़े थे “2.35 करोड़, सरेंडर का आदेश
सरायकेला : सरायकेला एसडीअो संदीप कुमार दुबे ने बुधवार को राजनगर प्रखंड व अचल कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने कैश बुक की जांच की. प्रखंड कार्यालय के पुराने कैश बुक की जांच में पाया कि खाते में 2.35 करोड़ रुपये पड़े हैं, जिनका उपयोग नहीं हो पाया. उक्त राशि विभिन्न पेंशन व दीनदयाल आवास योजना […]
सरायकेला : सरायकेला एसडीअो संदीप कुमार दुबे ने बुधवार को राजनगर प्रखंड व अचल कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने कैश बुक की जांच की. प्रखंड कार्यालय के पुराने कैश बुक की जांच में पाया कि खाते में 2.35 करोड़ रुपये पड़े हैं, जिनका उपयोग नहीं हो पाया. उक्त राशि विभिन्न पेंशन व दीनदयाल आवास योजना की है, जो अब बंद हो गयी है. एसडीओ ने उक्त राशि को सरेंडर करने का निर्देश दिया. निरीक्षण में अंचल कार्यालय के कैश बुक की जांच की. इसमें 3.96 लाख रुपये पड़े हैं. इसे जमा करने का निर्देश दिया.