जेइ का वेतन कटा, शो कॉज
खरसावां. मनरेगा बैठक में अनुपस्थिति पर हुई कार्रवाई खरसावां : प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ दयानंद जायसवाल ने मनरेगा योजनाओं पर समीक्षा बैठक की. इस दौरान बैठक से नदारद कनीय अभियंता श्रीनाथ पाल का एक दिन का वेतन काटते हुए शो कॉज जारी किया गया. इसके अलावा जमीन समतलीकरण की सभी योजनाओं की मापी कर […]
खरसावां. मनरेगा बैठक में अनुपस्थिति पर हुई कार्रवाई
खरसावां : प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ दयानंद जायसवाल ने मनरेगा योजनाओं पर समीक्षा बैठक की. इस दौरान
बैठक से नदारद कनीय अभियंता श्रीनाथ पाल का एक दिन का वेतन काटते हुए शो कॉज जारी किया
गया.
इसके अलावा जमीन समतलीकरण की सभी योजनाओं की मापी कर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया. सभी कनीय अभियंताओं को ससमय डीपीआर तैयार करने व टूर रिपोर्ट तैयार कर सूचना देने को कहा गया, ताकि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ससमय योजनाओं का निरीक्षण कर सकें. बैठक में सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, अभियंता व रोजगार सेवक उपस्थित थे.