सर! घर उजड़ गया, ठंड में परिवार संग हो गये हैं बेसहारा

पूर्व सांसद सालखन मुर्मू के नेतृत्व में अतिक्रमण पीड़ित मिले डीसी से, लगायी गुहार रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने से करीब सौ परिवार हो गये हैं बेघर सरायकेला : सर!! घर उजड़ गया. हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में खुले आसमान के नीचे परिवार के साथ किसी तरह गुजर-बसर कर रहे हैं. यह कहना था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2017 6:37 AM

पूर्व सांसद सालखन मुर्मू के नेतृत्व में अतिक्रमण पीड़ित मिले डीसी से, लगायी गुहार

रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने से करीब सौ परिवार हो गये हैं बेघर
सरायकेला : सर!! घर उजड़ गया. हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में खुले आसमान के नीचे परिवार के साथ किसी तरह गुजर-बसर कर रहे हैं. यह कहना था डीसी ऑफिस पहुंचे अतिक्रमण पीड़ितों का. सीनी स्टेशन बाजार में हटाये गये अतिक्रमण से करीब सौ परिवार बेघर हो गये हैं. गुरुवार को ये सभी आदिवासी सेंगेल अभियान के संरक्षक सह पूर्व सांसद सालखन मुर्मू की अगुवाई में डीसी ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान पीड़ितों ने कहा ने कहा कि सीनी स्टेशन बाजार क्षेत्र की हरिजन बस्ती में अतिक्रमण हटाने के नाम पर जेसीबी हमारे घरों को तोड़ दिया गया. इस कारण यहां वर्षों से रहते आ रहे करीब सौ परिवार सड़क पर आ गये हैं. इसमें करीब 20 गर्भवती महिलाएं समेत छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है.
गरीबों को उजाड़ने की कार्रवाई अमानवीय : सालखन
मौके पर पूर्व सांसद सालखान मुर्मू ने कहा कि रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों का घर तोड़ दिया गया, जो अमानवीय होने के साथ-साथ मानवाधिकार का उल्लंघन भी है. इस मामले को अजजा आयोग के समक्ष रखा जायेगा. इसके बाद सेंगेल अभियान का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिल और अतिक्रमण पीड़ितों की की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया. इस पर डीसी ने जिला प्रशासन से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मौके पर काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version