आज से तीन दिन तक बंद रहेगा बुरुडीह फाटक, तीन प्रखंडों के लोग होंगे हलकान
तीन दिनों तक चलेगा फाटक का मरम्मत कार्य सरायकेला : सरायकेला-खरसावां मार्ग के महालिमोरुप व राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच स्थित बुरुडीह फाटक मरम्मत कार्य को लेकर तीन दिनों तक बंद रहेगा. रविवार से मंगलवार तक उक्त फाटक से आवाजाही पर पूरी तरह से ठप रहेगी. सरायकेला जिला मुख्यालय से खरसावां, कुचाई व बड़ाबांबो समेत […]
तीन दिनों तक चलेगा फाटक का मरम्मत कार्य
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां मार्ग के महालिमोरुप व राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच स्थित बुरुडीह फाटक मरम्मत कार्य को लेकर तीन दिनों तक बंद रहेगा. रविवार से मंगलवार तक उक्त फाटक से आवाजाही पर पूरी तरह से ठप रहेगी. सरायकेला जिला मुख्यालय से खरसावां, कुचाई व बड़ाबांबो समेत अन्य जगहों को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क होने के कारण इस फाटक से प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है. बुरुडीह फाटक की मरम्मत को लेकर रेलवे द्वारा विशेष तैयारी की गयी है, ताकि कार्य को निर्धारित समय तक पूरा किया जा सके. वहीं शनिवार को रेल पथ इंजीनियरिंग विभाग के कनीय अभियंता रामरतन महतो की देखरेख में गैंगमेन द्वारा मरम्मत कार्य शुरू करने काे लेकर अंतिम तैयारियां की गयी.
मरम्मत को लेकर रविवार सुबह नौ से शाम छह बजे तक फाटक बंद रहेगा, जबकि सोमवार व मंगलवार की दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक फाटक बंद रहेगा. इधर, फाटक बंद रहने की स्थिति में स्कूली बच्चों समेत अन्य लोगों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा किसी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि विशेष परिस्थिति में बुरुडीह फाटक के समीप महालिमोरुप की ओर स्थित पुलिया के नीच से आवाजाही की जा सकती है, लेकिन यह सड़क काफी जर्जर है.