अवैध शराब के खिलाफ चलायें अभियान, भट्ठियां ध्वस्त करें
अनुमंडल स्तरीय क्राइम मीटिंग एसडीपीअो ने कहाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की […]
अनुमंडल स्तरीय क्राइम मीटिंग एसडीपीअो ने कहा
सरायकेला : जिला समाहरणालय स्थित जिला पुलिस कार्यालय में गुरुवार को एसडीपीअो अविनाश कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय क्राइम मीटिंग हुई. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए अपराध नियंत्रण की रणनीति बनायी गयी.
इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि अवैध शराब की भट्टियों रोक लगाने के लिए अभियान चलाने के अलावा लंबित मामलों का अविलंब उदभेदन करने, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती वारंट का निष्पादन करने समेत अन्य निर्देश दिये गये है. एसडीपीओ ने सभी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित वाहन चिकिंग अभियान चलाने का निर्देश देते हुए हेलमेट, लाइसेंस समेत कागजात की जांच करने व बाइक पर पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है. गोष्ठी में आदित्यपुर, गम्हरिया, आरआइटी, राजनगर, खरसावां व कुचाई के थाना प्रभारी उपस्थित थे.