profilePicture

भूमि अधिग्रहण कानून के विरोध में एक को शंखनाद

शहीद दिवस की तैयारी को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने की बैठकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 5:41 AM

शहीद दिवस की तैयारी को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने की बैठक

खरसावां : सरायकेला विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि एक जनवरी को सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में खरसावां में शंखनाद होगा. संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक कि सरकार इस बिल को वापस नहीं ले लेती है. खरसावां के आरसीडी गेस्ट हाउस में गुरुवार को शहीद दिवस के आयोजन को लेकर हुई विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. अध्यक्षता आदी संस्कृति एवं विज्ञान संस्थान के जिलाध्यक्ष दामोदर सिंह हांसदा ने की. बैठक के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए चंपई सोरेन ने कहा कि शंखनाद सभा में झामुमो अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबु सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, कई विधायक समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे.
बैठक में दुल सुनुम को लेकर हुई चर्चा: खरसावां शहीद दिवस के आयोजन को लेकर खरसावां आरसीडी गेस्ट हाउस में विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक में दुल सुनुम को लेकर चर्चा हुई. बैठक में तय हुआ कि शहीद बेदी पर दिउरी द्वारा पारंपरिक रूप से दुल सुमुन करने के पश्चात कोई भी दुलसुमुन (श्रद्धांजलि) कर सकता है.
बैठक में ये थे उपस्थित: सरायकेला विधायक चंपई सोरन, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, पूर्व मंत्री देवेंद्र नाथ चांपिया, आदी संस्कृति एवं विज्ञान संस्थान के जिलाध्यक्ष दामोदर सिंह हांसदा, गुरुचरण बांकिरा, बाबूराम सोय, सुरेश सोय, प्रताप सिंह कुंकल, कृष्ण चंद्र बिरुली, जोवन बांकिरा, पांडुराम हाईबुरु, हरिश चंद्र सिंह भूमिज, सुदर्शन भूमिज, अर्जुन बांकिरा, पातर हेंब्रम आदि.
निर्दोष लोगों के उपर दर्ज केस वापस हो : गागराई
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग को लेकर हुए आंदोलन में जिन लोगों के उपर थाना में केस दर्ज हुआ है, सरकार उसे बिना शर्त वापस लें.

Next Article

Exit mobile version