30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नीमडीह में नियुक्त नाजिर ने नहीं लिया पदभार,अब होगी प्राथमिकी

पदभार नहीं लेने से कैशबुक का काम प्रभावित, डीसी ने की कार्रवाई की अनुशंसा नीमडीह प्रखंड का मामला तत्कालीन नाजिर बीमारी के कारण 15 नवंबर तक की छुट्टी पर थे, अब तक बिना किसी सूचना के नदारद सरायकेला : जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को बैठक कर डीसी छवि रंजन ने डेड खातों में पड़ी […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

पदभार नहीं लेने से कैशबुक का काम प्रभावित, डीसी ने की कार्रवाई की अनुशंसा

नीमडीह प्रखंड का मामला
तत्कालीन नाजिर बीमारी के कारण 15 नवंबर तक की छुट्टी पर थे, अब तक बिना किसी सूचना के नदारद
सरायकेला : जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को बैठक कर डीसी छवि रंजन ने डेड खातों में पड़ी राशि को सरकारी कोष में जमा करने को लेकर विभागवार जानकारी ली गयी. इस क्रम में बताया गया कि नीमडीह प्रखंड में नाजिर के पद पर नियुक्त रंजीत कुमार ने अब तक पदभार नहीं लिया है, जिसके कारण कैशबुक का कार्य प्रभावित हो रहा है. जबकि तत्कालीन नाजिर विवेकानंद सरदार, जो कि बीमारी के कारण छुट्टी पर हैं. इस पर डीसी ने निर्देश दिया कि नियुक्त नाजिर रंजीत प्रभार नहीं लेते हैं,
तो उस पर प्राथमिकी दर्ज करें. साथ ही बीडीओ को विवेकानंद की सेवा बर्खास्तगी के लिए अनुसंशा करने को गया. इस पर बीडीओ नीमडीह ने बताया कि नाजीर विवेकानंद सरदार 15 नवंबर तक के लिए छुट्टी पर थे. अब तक बगैर सूचना के कार्यालय से गायब हैं. जिसकी वास्तविक स्थिति के आकलन के लिए मेडिकल बोर्ड गठित कर दी गयी है. बोर्ड के प्रतिवेदन के आधार पर उन पर कार्रवाई की जायेगा. बैठक में डीसी ने कहा कि शून्य प्रतिवेदन देने वाले निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का वेतन निर्गत होगा.
इस दौरान डीइअो व डीएसइ को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर सभी विद्यालयों के प्राचार्य के साथ बैठक कर विद्यालयों के बैंक खाते को बंद कर खाते में पड़ी राशि को जमा करना सुनिश्चित करें. बीइइअो, प्रखंड में कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी का भी यदि सरकारी खाता है, जो डेड है उसे भी बंद कर राशि वापस करें. बैठक में डीडीसी आकांक्षा रंजन, एडीसी के वी पांडे, डीएसओ अनुप शरण, डीएसई फुलमनी खलखो, डीआरडीए डायरेक्टप अनिता सहाय के अलावे अन्य उपस्थित थे.
अनुशासनहीनता, मनमानी व लापरवाही पर डीएसई ने की कार्रवाई
उत्क्रमित उच्च विद्यालय केंदुआ के शिक्षक हैं अजय महतो
निलंबन अवधि में शिक्षक को केवल जीवन यापन का भत्ता मिलेगा
बैठक के बीच में कार्यालय में घुसकर गाली-गलौज व मारपीट की थी
बीइइओ ने डीएसई को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels