तीरंदाजी चैंपियनशिप के उद्घाटन में बोले डीसी, प्रतिभा सभी में, किसी की छपती है, तो किसी की छिप जाती है
!! शचिंद्र कुमार दाश!! खरसावां : सरायकेला के दुगनी तीरंदाजी अकादमी में शुक्रवार को राज्य स्तरीय बिरसा मुंडा स्वतंत्रता सेनानी पारंपरिक तीरंदाजी प्रतियोगिता का आगाज हुआ. प्रतियोगिता का उद्धाटन जिला के उपायुक्त छवि रंजन व पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने किया. मौके पर डीसी छवि रंजन ने कहा कि झारखंड में पारंपिरक रुप से तीरंदाजी […]
!! शचिंद्र कुमार दाश!!
खरसावां : सरायकेला के दुगनी तीरंदाजी अकादमी में शुक्रवार को राज्य स्तरीय बिरसा मुंडा स्वतंत्रता सेनानी पारंपरिक तीरंदाजी प्रतियोगिता का आगाज हुआ. प्रतियोगिता का उद्धाटन जिला के उपायुक्त छवि रंजन व पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने किया. मौके पर डीसी छवि रंजन ने कहा कि झारखंड में पारंपिरक रुप से तीरंदाजी रचा-बसा है.
डीसी ने कहा कि प्रतिभा सभी में है, किसी की छपती है और किसी की छिप कर रह जाती है. तीरंदाजों को यह सुनिश्चित करना है कि उनकी प्रतिभा छिपे नहीं, बल्कि छपे और छपते रहे. उद्धाटन समारोह में जिला के उपायुक्त छवि रंजन व पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने मार्च पास्ट की सलामी ली. इसके पश्चात उपायुक्त छवि रंजन ने तीरंदाजी कर निशाना साधा. मौके पर मुख्य रुप से डीडीसी आकांक्षा रंजन, एडीसी कुंज बिहारी पांडेय, आईटीडीए निर्देशक अरुण सांगा, डीएसओ बीके महतो, कोच बीएस राव, अंतरराष्ट्रीय कोच हरेंद्र सिंह, संजला सिंह, प्रकाश राम, सिद्धेश्वर महतो, शीशीर महतो, पलटन हांसदा आदी उपस्थित थे. प्रतियोगिता में रांची, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, दुमका, राजनगर, बोकारो, गिरीडीह, कोडरमा व धनबाद जिला के तीरंदाज हिस्सा ले रहे है. प्रतियोगिता में सरायकेला-खरसावां जिला को दो स्वर्ण, एक रजत व तीन कांस्य मिला. पहले दिन सरायकेला-खरसावां जिला के तीरंदाज लुथरु हांसदा ने उम्दा प्रदर्शन किया है. लुथरु ने पहले दिन दो स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.