9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेड एकाउंट में पड़ी राशि शीघ्र जमा करें : डीइओ

सरायकेला : जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल ने शनिवार को स्थानीय नृपराज राजकीय प्लस टू उवि में जिले के सभी प्लस टू उच्च विद्यालयों, उच्च व उत्क्रमित उच्च विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के एचएम एवं प्रभारी एचएम के साथ बैठक की. बैठक में विद्यालय के बैंक खातों समेत विभिन्न विंदुओं पर समीक्षा करते […]

सरायकेला : जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल ने शनिवार को स्थानीय नृपराज राजकीय प्लस टू उवि में जिले के सभी प्लस टू उच्च विद्यालयों, उच्च व उत्क्रमित उच्च विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के एचएम एवं प्रभारी एचएम के साथ बैठक की. बैठक में विद्यालय के बैंक खातों समेत विभिन्न विंदुओं पर समीक्षा करते हुए वैसी राशि जो डेड एकाउंट में पडी हुई है उससे सरेंडर करने का निर्देश दिया गया.

बैठक में विद्यालय विकास कोष में जमा राशि, विद्यालय में बेंच-डेस्क की उपयोगिता व अद्यतन स्थिति एवं विद्यालय भवन की अांतरिक वायरिंग की की जानकारी ली, बैठक में वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में आरएमएसए के तहत विद्यालय को उपलब्ध कराई गई विकास राशि की समीक्षा करते हुए प्रतिवेदन लिया गया. बैठक में पोशाक, पाठ्य पुस्तकें एवं कॉपी वितरण, राज्य योजना एवं माध्यामिक शिक्षा अभियान के तहत चल रहे कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन लिया गया. बैठक में सहायक अभियंता शकील अहमद, जिले के राजकीयकृत, प्रोजेक्ट व उउवि एवं कस्तूरबा गांधी बालिका उवि के एचएम व प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें