खरसावां में साईं भंडारे का आयोजन, उमड़ी भीड़
खरसावां : खरसावां के बाजारसाही स्थित साईं मंदिर परिसर में मंगलवार को वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह साईं बाबा की पूजा-अर्चना से की गयी. भक्तों ने साईं बाबा की आरती उतारी. अन्य दिनों की तुलना में मंगलवार को साईं मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. बच्चे, युवा व […]
खरसावां : खरसावां के बाजारसाही स्थित साईं मंदिर परिसर में मंगलवार को वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह साईं बाबा की पूजा-अर्चना से की गयी. भक्तों ने साईं बाबा की आरती उतारी. अन्य दिनों की तुलना में मंगलवार को साईं मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. बच्चे, युवा व बुजुर्ग हर उम्र वर्ग के लोग मंदिर में पहुंचे हुए थे. खरसावां बाजार के सभी मुहल्लों के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु साईं बाबा के पूजा-अर्चना के साथ उनका आशीर्वाद पाने को मंदिर पहुंचे थे. साईं बाबा की प्रतिमा को फूलों से सजाया गया था. भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया. दोपहर 12 बजे साईं बाबा की आरती उतारी गयी.