छात्र संघ चुनाव: महिला कॉलेज में सरगर्मी तेज

मतदाता सूची का प्रकाशन, 362 छात्राएं करेंगी वोट खरसावां : छात्र संघ चुनाव को लेकर खरसावां के मॉडल महिला कॉलेज में सरगर्मी तेज हो गयी है. छात्र संघ चुनाव को लेकर 13 दिसंबर से नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. कॉलेज में मतदाता सूची का प्रकाशन कर नोटिस बोर्ड पर मतदान सूची चिपका दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2017 5:38 AM

मतदाता सूची का प्रकाशन, 362 छात्राएं करेंगी वोट

खरसावां : छात्र संघ चुनाव को लेकर खरसावां के मॉडल महिला कॉलेज में सरगर्मी तेज हो गयी है. छात्र संघ चुनाव को लेकर 13 दिसंबर से नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. कॉलेज में मतदाता सूची का प्रकाशन कर नोटिस बोर्ड पर मतदान सूची चिपका दिया गया है. यहां 362 छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी.
प्राचार्य डॉ स्पार्कलीन बनी रिटर्निंग अफसर : निर्वाची व मतदान अधिकारियों के नाम की घोषणा भी कर दी गयी है. कॉलेज की प्राचार्या डॉ स्पार्कलीन देई को रिटर्निंग अफसर व प्रो अतुल सरदार को प्रेजाइडिंग ऑफिसर बनाया गया है. पांच सदस्यीय टीम में प्रो मालती, प्रो ओम प्रकाश साहू, प्रो बिरसा हांसदा, एसएन पांडेय व जीतेंद्र जामुदा को रखा गया है.
आदर्श आचार संहिता सख्ती से पालन करने का निर्देश
कॉलेज में चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. कॉलेजों में किसी तरह की पोस्टरबाजी, प्रचार-प्रसार, बिना अनुमति कक्षाओं में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी है. कॉलेज में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उप सचिव, संयुक्त सचिव व विवि प्रतिनिधि पद के लिए चुनाव होने हैं.

Next Article

Exit mobile version