1.90 लाख का गबन, एचएम व ग्राशिस अध्यक्ष पर केस

राजनगर. भवन निर्माण व बेंच खरीदारी में हेराफेरी... डीएसइ ने बीइइओ को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया वर्ष 2010-11 में भवन निर्माण के लिए कुल 7 लाख 56 हजार रुपये मिले थे लगातार निर्देश के बावजूद स्कूल के तीन भवन का काम पूरा नहीं किया गया सरायकेला : राजनगर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2017 5:11 AM

राजनगर. भवन निर्माण व बेंच खरीदारी में हेराफेरी

डीएसइ ने बीइइओ को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया
वर्ष 2010-11 में भवन निर्माण के लिए कुल 7 लाख 56 हजार रुपये मिले थे
लगातार निर्देश के बावजूद स्कूल के तीन भवन का काम पूरा नहीं किया गया
सरायकेला : राजनगर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सुरसी में भवन निर्माण समेत बेंच-डेस्क की खरीदारी में 1,90,900 रुपये गबन का मामला प्रकाश आया है. मामले की जानकारी मिलने पर डीएसइ फूलमनी खलखो ने राजनगर के बीइइओ को विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौबे व ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष रुपाय मार्डी पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि राजनगर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सुरसी की ग्राम शिक्षा समिति को वर्ष 2010-11 में तीन अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए कुल 7 लाख 56 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी थी.
पूरी राशि निकाली, लेकिन नहीं बना भवन : समिति के सचिव सह विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौबे ने भवन निर्माण कार्य शुरू कर पूरी राशि की निकासी कर ली. बावजूद सात वर्षों में भी स्कूल भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ. इस दौरान भवन निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर लगातार निर्देश दिया गया, लेकिन कार्य पूरा नहीं किया गया. डीएसइ ने बताया कि 2016-17 में विद्यालय को बेंच-डेस्क क्रय करने के लिए 16 हजार रुपये तथा लो डेस्क क्रय के लिए 7,500 रुपये आबंटन उपलब्ध कराया गया था, लेकिन प्रधान शिक्षक चौबे ने राशि निकासी करने के बावजूद खरीदारी नहीं की. वहीं भवन निमार्ण में मापी पुस्तिका के अनुसार 5 लाख 88 हजार 600 रुपये का कार्य किया गया है. इस प्रकार विद्यालय में कुल 1 लाख 90 हजार 900 रुपये का गबन किया गया है.